मोहल्ला नाहर खाँ सराय निवासी समाजसेवी मुहम्मद शादाब और उनके भाईयों ने मिलकर कोविड ग्रस्त जो किसी कारणवश होस्पिटल में भर्ती नही हो पा रहे और आक्सीजन की ज़रूरत है उनके लिए आक्सीजन कन्संट्रेटर , नेबुलाईज़र मशीन , आक्सीमीटर और व्यपूराईज़र मशीन
का प्रबंध किया है …
जो कोरोना ग्रस्त को बिल्कुल फ्री 24 घंटे के लिए मुहैय्या कराया जायेगा और इस समय में कोशिश की जायेगी कि रोगी सही जगह भर्ती हो जाये !!
क्यूंकि इनके पास एक ही सेटअप है तो इस सेवा के लिए गरीब लोगों को प्राथमिकता पर लिया जायेगा !!
यह लोग उन लोगों को रहने का स्थान उपलब्ध कारायेंगे जो लोग छोटे घर होने के कारण आईसोलेट नही हो पा रहे हैं और जितना मुमकिन होगा दवा वगैरा में सहायता करेंगे !
इस कार्य में उनके भाई शाहआलम, आसिफ, ज़ुबैर और सलमान उनका पूर्ण सहयोग कर रहे हैं !!

slot thailand