डीएम की लताड के बाद भी नहीं सुधरे सूचना अधिकारी,अपने चहीते पत्रकारों को बुलाने पर डीएम हुए खफा,कार्यक्रम में कम पत्रकार देखकर डीएम ने बृजेश कुमार से जताई नाराजगी
सम्भल।UP के जनपद सम्भल के बहजोई डीआर रिसोर्ट में आगामी चुनाव को देखते हुए होली मिलन समारोह का कार्यक्रम हुआ, चुनाव जल्द है और सब व्यस्त रहेंगे, इसलिए यह कार्यक्रम रखा गया था, इस कार्यक्रम की खास बात यह रही है कि अपने चहीते मीडिया कर्मियों को ही सूचना अधिकारी ने फोन कर के बुलाया बाकी पत्रकारों को इस कार्यक्रम से दूर रखा गया है,जनपद के सूचना विभाग के अधिकारी बृजेश कुमार द्वारा पत्रकारों को सूचना दी गई है जो उनके करीबी थे उनको उन्होंने फोन कर के बुलाया बल्कि काफी पत्रकार ऐसे थे जो क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं और उन्हें बुलाना मुनासिब नहीं समझा,जिससे यह साबित होता है कि उन्होंने दोगलेपन का सबूत दिया है, यह कार्यक्रम डीएम मनीष बंसल की मौजूदगी में हुआ था जो देर रात 8:00 बजे तक चला, सूचना अधिकारी ने अपने मनमाने रवैया के चलते काफी बदनाम है और कई बार डीएम द्वारा फटकार भी खा चुके हैं परंतु उनके व्यवहार में आज भी कोई सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा है,अभी हाल ही में 19 फरवरी को सम्भल असमोली थाना क्षेत्र के एचौड़ा कंम्बोह में जब प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम था तो उससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहा पहुंचे थे तब भी सूचना अधिकारी ने समस्त पत्रकारों को उनसे मिलने नहीं दिया था। जिसको लेकर पत्रकारों में उनके इस व्यवहार को लेकर काफी रोष था, वहा मौजूद पत्रकारों ने सूचना अधिकारी बृजेश कुमार के खिलाफ हाय-हाय के नारे भी लगाए थे, डीएम मनीष बंसल को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने सूचना अधिकारी को जमकर लताड़ लगाते हुए हड़काया और कारण पूछा जिसका जवाब सूचना अधिकारी बृजेश कुमार के पास नहीं था, इसको लेकर डीएम मनीष बंसल ने बृजेश कुमार के इस रवैया से काफी खफा हुए और आगे किसी तरह की कोई नजरअंदाजी की सख्त चेतावनी भी दी थी, लेकिन सूचना अधिकारी बृजेश कुमार के ऊपर डीएम के आदेशों का कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने एक बार फिर पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार अपनाने का सबूत दिया है ।इसको लेकर पत्रकारों में सूचना अधिकारी बृजेश कुमार के खिलाफ काफी रोष है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट