दहगवांI बताते चलें कि विकास खण्ड दहगवां के प्राथमिक विद्यालय बस्तुइया में अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्रीमती सारिका गोयल की अध्यक्षता , एवम विशिष्ठ अथिति बी० ०एस०ए० बदायूँ सुश्री स्वाति भारती की उपस्थिति तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा के नेतृत्व में विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ , जिसमे ए ०डी ०जे० महोदया ने शिक्षा एवम साक्षरता के महत्व , के साथ ही बालिका शिक्षा एवम बालिकाओं के अधिकारों के विषय मे विस्तार से बताया, उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मात्र नौकरी प्राप्त करना ही नहीं , अपितु शिक्षा उद्देश्य एक अच्छा नागरिक बनना, एक उत्तम ,,व्यापारी, कृषक अथवा आप किसी भी क्षेत्र मे कार्य करें यदि आप शिक्षित हैं तो आपका कार्य सर्वोत्तम होगा।


ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चो के अभिभावकों से कहा कि आप प्रतिदिन अपने बच्चो को समय पर विद्यालय भेजें व घर पहुंचने पर उनसे जानकारी लें कि आज विद्यालय में क्या पढ़ाई हुई, साथ ही बच्चो की कॉपी का अवलोकन करें कि गृह कार्य दिया जा रहा है या नहीं,, साथ ही बी०एस०ए० मैडम द्वारा पूर्व में इसी विद्यालय के किये गए भृमण में कोई भी बच्चा यूनिफॉर्म में नहीं मिला, था।, जिसके विषय मे उन्होंने सम्बंधित इंचार्ज को निर्देशित भी किया था I आज मैडम ने अपनी निजी व्यवस्था से प्राथमिक विद्यालय बस्तुइया के बच्चों को यूनीफॉर्म बेग स्वेटर, मोज़ा जूता, आदि उपलब्ध कराया, यूनिफार्म मिलते ही बच्चो के चेहरे खिल उठे,,, मैडम ने कहा की मेरी इच्छा है कि जनपद का प्रत्येक बच्चा यूनिफार्म में स्कूल आयेl परन्तु सभी विद्यालयों में इस प्रकार से अधिकारी चाह कर भी अपनी और से व्यवस्था नही कर सकतेI अतः सभी अभिभावकों से जिनके बच्चे बेसिक में पढ़ते हैं वह समस्त अभिभावक डी० बी० टी० के माध्यम से प्राप्त धनराशि 1200 रुपये का सदुपयोग करते हुए बच्चो की यूनिफॉर्म आदि निर्धारित सामग्री उपलब्ध कराएं।
खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा ने सभी को कन्या सुमंगला ,, के विषय मे जानकारी दी साथ ही सभी को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में विकास क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित न हो यदि ऐसा एक भी विद्यालय पाया जाता है I उसके विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही होगी।कार्यक्रम का संचालन ए०आर०पी मोहम्मद मोहसिन ने किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान बस्तुइया , ए० आर० पी० रमेश चन्द्र, जीवन बाबू कश्यप, एवम अमित दुबे ,ललित मोहन, मनीष कौशिक, कृष्ण कुमार गौतम, सत्येन्द्र डागुर, व मिलन सक्सेना आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद