सहसवान । बताते चलें की सहसवान क्षेत्र के गांव नगला कोटल के जंगल में के देखे जाने की सूचना से ग्रामीणों में डर व दहशत व्याप्त है ।ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम आसपास के क्षेत्र में कमीन कर रही है वन विभाग की टीम का कहना है की जो पद चिन्ह मिले हैं वह केंद्रीय के नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी कांबिंग की जा रही है ।करीब 2 वर्ष पूर्व इसी क्षेत्र में जंगल में तेंदुआ देखा गया था ।जिसे ग्रामीणों द्वारा मार दिया गया था अब एक बार फिर तेंदुए का नाम सुनकर ग्रामीण जंगल में जाने से घबरा रहे हैं।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद