भिवाड़ी। ज़िला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक डॉक्टर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज भिवाड़ी के सैकड़ो लोगों ने आक्रोश रैली निकाल कर सरकार से भिवाड़ी को ज़िला बनाने की ज़ोरदार माँग रखी गई।आज सुबह करीब 8 बजे हरी राम हॉस्पिटल अलवर बाई पास की पर भिवाड़ी की सभी सोसाइटी, संस्थायों के लोगों ने एक
मत होकर सरकार से भिवाड़ी को जल्द से जल्द ज़िला घोषित करने की माँग की डॉ राजेंद्र सिंह ने बताया कि भिवाड़ी में लंबे समय से अलवर बाई पास पर भरे काली झील की तरह खड़े पानी की समस्या का जल्द से जल्द स्थाई निवारण की माँग की गई क्योंकि इस गंदे खड़े पानी की वजह से अब बीमारियों को बढ़ाने का खतरा भी बहुत बढ़ गया है और पिछले डेढ़ महीने से खड़े पानी
की वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है लेकिन प्रशासन सोया हुआ है। रैली में आए लोगों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि उन्होंने घोषणा कर दी कि आने वाले चुनावों में सभी राजनीतिक दलों से अपने अपने घोषणा पत्र में भिवाड़ी की समस्या को शामिल करने की माँग की । जो पार्टी भिवाड़ी की समस्यों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करती है उसी को वोट देने का निर्णय लिया जायेगा। लोग इतने आक्रोश में थे उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री से गुहार लगाई कि जिला नहीं बनाए जाने पर भिवाड़ी से धोखा हुआ है अगर भिवाड़ी को जिला नहीं बनाना है तो उसे चंडीगढ़ की तरह केंद्र शासित राज्य घोषित किया जाए जल्द ही
प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर मांग भी की जाएगी उसके बाद शांति पूर्ण तरीके से आक्रोश रैली हरी राम हॉस्पिटल से खानपुर मोड़ होते हुये वापिस हरी राम हॉस्पिटल पर आकर समाप्त हुई। इस मौके पर बीएमए अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह, संजीव अग्रवाल, कृष्ण कुमार शर्मा चौधरी राज सिंह अशोक मृदुल, दिनेश बेदी, कृष वाटिका आरडब्लूए अध्यक्ष अमित यादव, आशियाना आंगन आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के सी भिधुड़ी, शुभम अग्रवाल, पंकज ठाकुर, रामनिवास यादव, सुभाष शर्मा, पंकज कुमार, सुनील कुमार, समय सिंह, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अभय भूरा गुर्जर, महेंद्र गोसाई, डॉक्टर मनोज सिंघानिया, एडवोकेट आरती सक्सैना, प्रवीण कपूर, पवन दायमा, राकेश गुप्ता, डॉक्टर टी के काचरू, लव कुमार, रामकुमार, नरेंद्र कुमार सहित कई अन्य समाज सेवक बुद्धिजीवी मौजूद थे।