उघैती। चोरी की चार बाइक सहित एक गिरफ्तार, दूसरा फरार चारों बाइकों को बिक्री करने ले जा रहे थे शातिर एक आरोपी पर 28 तो दूसरे शातिरर पर हैं पांच मुकदमे पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग के सदस्य से चोरी की चार बाइक बरामद की हैं। उसका दूसरा साथी मौका पाकर खराब हो गया। दोनों पर विभिन्न जनपदों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। शनिवार को एसओ सुरेंद्र सिंह करीब 7:30 बजे सरेरा चौराहे पर रूटीन चेकिंग कर रहे थे। तभी वह पुलिस टीम के साथ गंदरोली रोड की तरफ निकल गए। अचानक एक पुराने खंडहर की तरफ निगाह पड़ी, तो पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस टीम आगे बढ़ीं, तो मौके पर मौजूद दोनों लोगों ने खेतिहर इलाके में दौड़ लगा दी। घेराबंदी करते हुए पुलिस ने सहसवान कोतवाली के गांव प्रताप सिंह पुत्र बच्चू सिंह को पकड़ लिया। उसने भागने वाले दूसरे साथी का नाम उघैती के गांव कोठा निवासी मुनेश उर्फ मुनीश पुत्र हप्पू सिंह बताया। पुलिस ने मौके पर से चारों बाइकों को कब्जे में ले लिया एवं थाने ले आई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के बाद प्रताप सिंह को जेल भेज दिया है एवं उसके साथी की तलाश की जा रही है।
तमाम मुकदमे पंजीकृत हैं आरोपियों पर—
प्रताप सिंह पर विभिन्न थानों में पांच मुकदमे पंजीकृत है। जबकि मुनेश पर तमाम जनपदों में 28 मुकदमे पंजीकृत है। पूछताछ में पुलिस को बताया गया है, विभिन्न जनपदों से बाइक चोरी करने के बाद उनके नंबर प्लेट बदलकर कम दाम में बिक्री कर दी जाती है।