संभल। इलाइट जूनियर हाई स्कूल घुंगावली रोड नवाब खेल सराय तरीन संभल के तत्वाधान में वार्षिक परीक्षा फल एवं पारितोषिक वितरण समारोह व शैक्षिक कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया । जिसकी शुरुआत हाफिजा निदा परवीन ने तिलावते कलाम ए पाक से की जबकि जिया उर रहमान बरकाती सुमबुल अली तूबा फातिमा ने बारगाह ए रसूल में नाते पाक का नजराना पेश किया।
तदोपरांत जामिया तुल हिलाल लिल बनात दीपा सराय संभल की प्रधानाचार्या श्रीमती फरजाना कौसर ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस जमाने में शिक्षा का महत्व पिछले युगों से कई गुना अधिक बढ़ गया है। क्यों की आज एक शिक्षित व्यक्ति समाज का अभिन्न अंग समझा जाता है। अशिक्षित को पशुओं के समान देखा जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज का स्वर्गीण विकास हो सकता है। बिना शिक्षा के हम समाज की आधुनिक दौड़ में पीछे रह सकते हैं । इसलिए हमें शिक्षा प्राप्ति के क्षेत्र में आगे आना होगा। जामिया गुलशन ए इबादी मदाला फतेहपुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सना परवीन ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे बड़ी-बड़ी विजय प्राप्त की जा सकती हैं। शिक्षा एक तरफ हमें मान सम्मान और गौरव प्रदान करती है तो दूसरी तरफ शिक्षा से ही समाज में हमें उच्च स्थान की प्राप्ति होती है।


इलाइट जूनियर हाईस्कूल सराय तरीन की प्रधानाचार्या बेनजीर ख़ान ने कहा कि शिक्षा हमें समाज के साथ आंखों से आंखें मिलाकर चलने का हुनर सिखाती है। बिना शिक्षा के एक व्यक्ति अधूरा है उन्होंने लोगों से शिक्षा प्राप्ति के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया।
इस मौके पर अपनी अपनी कक्षा में नर्सरी से आठवीं क्लास तक क्रमशः मोहम्मद राहिब, कुमारी हुमैरा, मोहम्मद हुजैफ, मोहम्मद शारिक, कुमारी अक्सा,कु शिफा, कुमारी चांदनी, मोहम्मद अजमत, कुमारी रहनुमा कुमारी खदीजा कुमारी निदा, कुमारी अरीशा, और कुमारी शाजिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि मोहम्मद अयान, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद दानियाल ,कुमारी माहिरा, मोहम्मद सानिब, कुमारी अफशा, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद अनस, कुमारी फिजा , कुमारी लाइबा नूर, कुमारी रजिया और कुमारी इनायत शफी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।
कुमारी आयत ,कुमारी सुबहाना , मोहम्मद सुबहान, अब्दुल कादिर, कुमारी अरफिया, कुमारी तरन्नुम, मोहम्मद नोमान रजा, मोहम्मद जुनेद ,मोहम्मद इमरान ,कुमारी सबिहा, कुमारी सानिया, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद सुबहान और कुमारी महक ने अपनी अपनी कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त कर अतिथिओं के हाथों से सम्मान पत्र शील्ड एवं अपने अंक पत्र प्राप्त किए।
विद्यालय में संपन्न अनेक गतिविधियों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में कुमारी अफशा, मौहम्मद अयान ,मोहम्मद जिकरान, कुमारी मनतशा, कुमारी फरीसा रहमान बरकाती, मोहम्मद अमन, कुमारी फरहीन ,कुमारी सायला, मौ रययान, कुमारी नाज़मीन ,मोहम्मद कैफ खान ,कु सुमबुलऔर मोहम्मद ओवैस खान अलग अलग क्षेत्रों में बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मोहम्मद कामिल खान ,कुमारी नाजिया अली, कुमारी शुमायला खांन बरकाती ,कुमारी इलमा खान, कुमारी रुबीना, कुमारी राजश्री सैनी, कुमारी शाहीन शकील, श्री आसिम मलिक, श्री फरीद खान और कुमारी हादिया को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने एवं बच्चों में सर्वोत्तम गुणों को समाहित करने के सराहनीय प्रयास हेतु सम्मान पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया


इस अवसर पर श्रीमती दरकशा रहमान बरकाती, श्रीमती शाहीन खान, श्रीमती उजमा खान ,श्रीमती अर्शी खान, श्रीमती चांदनी उमर, कुमारी सलमा अयूबी, कुमारी खदीजा अयूबी, कुमारी ताहिरा कादिर, कुमारी इकरा कादिर, श्रीमती दिलशाद सैफी, श्रीमती आफरीन परवीन ,श्री हाफिज मेहंदी हसन, श्री उमर खान बरकाती, श्री वामिक कमर बरकाती , श्री इम्तियाज खां बरकाती, शमशुद्दीन सैफी,आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।अध्यक्षता श्रीमती दरकशा रहमान बरकती ने व संचालन श्रीमती फातिमा बीबी ने किया।
अंत में कार्यक्रम संयोजक नाजिया खान ने सभी अतिथियों का शुक्रिया अदा किया।