नहीं सुन रहे ग्राम प्रधान व अधिकारी

कुंवर गांव । सलारपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुगरईया के तकिया मुहल्ले में काफी लम्बे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है खड़ंजे के ऊपर पानी‌ भरा हुआ है जिसमें मच्छर पनप रहे हैं ग्रामीणों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है जबकि ग्रामीण कई बार ब्लाक स्तर व ग्राम प्रधान से शिकायत कर चुके हैं । ग्रामीणों का कहना कि ग्राम प्रधान तो केवल नाम के प्रधान हैं गांव की प्रधानी तो गांव के अन्य लोग चला रहे हैं जिनके द्वारा गांव में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है इधर सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आता है वह प्रधान के चहेतों के यहां सफाई करके चला जाता है ।जिस रास्ते पर जलभराव है

जबकि यह रास्ता कब्रिस्तान के लिए निकलता है जहां गांव में किसी की मौत होने पर भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । ग्रामीणों ने डीएम साहब से जलभराव से निजात पाने और सफाई कराने की मांग की है ।
इस मौके पर कामरान ,सफी , नत्थू,शायर अली ,नवाब मिंया , यासीन, कामिल, नजीम,मंगली ,सद्दाम आदि मौजूद रहे ।