बदायूं। आज दिनांक २६ जनवरी २०२३ को युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में बदायूं मंडी समिति रोड बनवाए जाने के लिऐ तिरंगा झंडा फहरा कर सैकड़ो लोगो के मंडी समिति तिराहे पर धरना प्रदर्शन राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग हाय हाय मुर्दाबाद के नारे लगा कर विरोध प्रदर्शन किया । इस मौके पर पंजाबी सेवा समिति जिलाध्यक्ष नरेंद्र दुआ ने, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू एवं अखिल भारतीय युवा कुशवाह महासभा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार मौर्य, भामासेना सेना के संरक्षक प्रमोद गुप्ता ने युवा मंच संगठन के इस जनहित के धरने प्रदर्शन अपना समर्थन दिया और संयुक्त रूप से सभी ने कहा की बदायूं शासन प्रशासन इस रोड को लेकर अचेत अवस्था में जा चुका है इनको जाग्रत करने के लिऐ अब बदायूं जनपद के सामाजिक संगठन समितियों संस्थाओं को सड़क पर उतरना ही पड़ेगा प्रति हजारों वाहन इस रोड से गुजर रहे है रोड तालब बन चुकी है हजारों की संख्या में दर्जनों वाहनों में स्कूली बच्चे व अभिवाक यहां से गुजरते है सब्जी मंडी होने से से सैकड़ो रेड़ी ठेले वाले सब्जी फल लादकर सुबह में यही बामुश्किल निकलते है रोज वाहन खराब होते है मोटर साइकिल, साइकिल, पैदल पद चालक इस तालाब से होकर गुजरने को मजबूर है लेकिन जिम्मेदार लोगो ने आंखे मूंद रखी है कोई इस और ध्यान नही दे रहा है सभी ने जमकर कीचड़ युक्त मंडी समिति रोड पर तिरंगा झंडा लहरा कर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, PWD विभाग हाय हाय मुर्दावाद और भारत माता की जय के नारे लगाए।
युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता कहा है जल्द इसी रोड पर धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया जायेगा भारत तो आजाद हो चुका है लेकिन विगत 8 आठ वर्षो से मंडी समिति बदायूं आपनी आजादी के लिए रो रहा है युवा मंच संगठन आवाह्न करना बदायूं के जिम्मेदार संगठन समितियों संस्थाओं समाजसेवीयों साहित्यकारों अधिवक्ताओं व्यापारियों किसानों डॉक्टरों ट्रांसपोर्टरों मैकेनिकों अध्यापकों मीडिया बंधुओ एवं जनप्रतिनिधियों से इस रोड को बनवाने वाली मुहिम के साथ जुड़े और हमारा साथ दे सड़को पर उतरकर प्रदर्शन में शामिल हो जिससे विगत 8 वर्षो से सोई हुई बदायूं शासन प्रशासन की नींद खुल सके ।युवा मंच संगठन के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा बदायूं मंडी समिति रोड नर्क का रास्ता बन चुका है नेताओं अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए चुल्लू भर पानी कहीं ना मिले तो मंडी समिति ने जो तालाब यहां बनवाया है उसमे डूब मरे जब तक प्रशासन नही जागेगा जब कोई बड़ी दुर्घटना यहां पर नही हो जाती है। इस मौके पर विजय गुप्ता दिलीप जोशी पुष्पेंद्र मिश्रा कुशाग्र वर्मा राजा दिवाकर राजा सिंह अंकित मौर्य विकास जैन जगदीश पाल सनी कुमार एजाज़ खान चेतराम सिंह अफजाल अली दीपक सक्सेना लकी सिंह अभिनव शाक्य दीपक शाक्य प्रियांश शाक्य गोविंद गुप्ता हिमांशु ठाकुर अभी पंडित कौशिक राणा विष्णु ठाकुर मयंक कश्यप आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे ।भवदीयध्रुव देव गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्षयुवा मंच संगठन