बदायूं। सोमवार को आईरा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा की मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। मीडिया ने लोकतंत्र तथा जनतंत्र की रक्षा के लिए महत्व पूर्ण योंगदान रहा है। लोकत्रंत के रक्षक तथा समाज के सजग प्रहरी तथा भ्रष्टाचार ,अत्याचार के खिलाफ हमेशा अपनी कलम से लड़ने को तैयार रहता है। आंल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन ( आईरा ) बदायूं ने प्रदेश महासचिव अवरार अहमद के मार्गदर्शन निर्देश में जिलाध्यक्ष आईरा ठा वेदपाल सिंह ने मालवीय आवास ग्रह बदायूं मे बैठक कर बरिष्ट पुलिस अधीक्षक बदायूं को पत्रकारो के हित के लिए पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि 1- जनपद के हर थाने में प्रत्येक माह क्षेत्रीय पत्रकार तथा पुलिस सामंजस्य वैठक आयोजित हो। 2- पत्रकारों पर बिना उच्चस्तरीय जांच के मुकदमें ने हो फर्जी मुकदमे बापस हो। 3- पुलिस प्रशासन समाचार संकलन के दौरान सहयोग करे। 4- थाना स्तर पर व्हाटसाप ग्रुप मे पुलिस पत्रकार वॉलिन्टियर हो तथा ग्रुप सक्रिय रहे सभी के बीच खवरो का आदान प्रदान हो सके । 5- पुलिस पत्रकारो के सुरक्षा सम्मान में सहयोग करे तथा फर्ज़ी प्रेस लिखे बहानो तथा फर्ज़ी पत्रकारो पर कानूनी कार्यवाही करे। बैठक मे जिलाध्यक्ष ठा वेदपालसिंह ने कि पत्रकारो के हित के लिए आईरा संगठन हमेशा पत्रकारो के हित की लडाई लडता रहेगा, फर्जी पत्रकार तथा रौव दिखाने तथा पत्रकारिता को बदनाम करने के लिए वहानो पर फर्ज़ी तरीके से प्रेस लिखे बहानो पर पुलिस कानूनी कार्यवाही करे, प्रदेश महासचिव अवरार अहमद ने कहा कि शिकायत के वाद पत्रकारो पर विना उच्चस्तरीय जांच के विना मुकदमे न लिखे जाये तथा फर्जी मुकदमे बापस हो तथा अन्य पदाधिकारियो ने अपने विचार रखे। अखिलेश चौहान को आईरा सलाहकार नियुक्त किया गया। वैठक तथा ज्ञापन के दौरान प्रदेश महासचिव अवरार अहमद संरक्षक राजीव पाल जिलाध्यक्ष ठा वेदपालसिंह उपाध्यक्ष ठा नरेन्द्र सिंह मीडिया प्रभारी अखिलेश मिश्रा तहसील अध्यक्ष राजकुमार मौर्या भानुप्रताप सिंह रिकू शर्मा अरिबन्द कुमार केपी यादव समशुल हसन, अखिलेश सोलंकी, अवीर सक्सेना, सलमान हैदर, सैयद तुफैल अहमद, तबरेज ख़ान,तारिक, मुशाहिद रज़ा, अमित पिप्पल, असद अहमद शिव भारद्वाज अरिवन्द गौतम बलभ्रद सिंह योगेश कठेरिया सर्वेश गौरव सक्सैना कुलदीप सिंह राहूल शर्मा शमशुल हसन अभिषेक आर्य नसरुद्दीन प्रशांत सक्सैना मु श्कील रामबाबू मौर्या अखिलेश चौहान मैजूद रहे।
सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट