सिलहरी। विकासखंड क्षेत्र सलारपुर के ग्राम बलिया में लगभग एक महीने से ट्रांसफार्मर फुका हुआ है जिसकी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई जबकि ट्रांसफार्मर फुकने के बाद तीसरे ही दिन उसके लिए एप्लीकेशन दिया था लेकिन आज कल आज कल करते हुए पूरा महीना बीत चुका है बिजली घर सिलहरी जाकर रसीद जमा कर दी लेकिन वहां के ही स्टॉप से पता चला की जेई मोबीन का ट्रांसफर हो चुका और उनकी जगह पर जेई को आते ही आपका ट्रांसफार्मर रखवा दिया जाएगा।
लेकिन जेई को आए हुए लगभग एक हफ्ता बीत चुका है लेकिन जेई साहब से मुलाकात की तो उन्होंने कहा अभी तक मेरी आईडी ही नहीं बनी है जब तक इनकी आईडी नहीं बनेगी और ना ही ट्रांसफार्मर आएगा किसान लोग श्यामलाल गोरा, खालिद हुसैन, चरण सिंह, होरीलाल ,पत्रकार राम तीरथ, राजवीर यह लोग बिजली घर के चक्कर काट काट कर परेशान हो रहे हैं दिनांक 21,7,2022 तारीख को एक ट्रांसफार्मर आया था बहे 63 केवी की जगह 25 केवी का निकला बो भी बापास हो गया योगी सरकार में 72 घंटे में बिजली मुहैया कराने के आदेश है लेकिन यहां तक 72 की जगह अनगिनत घंटे बीत गए आज तक कोई सुनवाई नहीं है जिसके पास जाओ उसे तो पैसे दो कोई दो हजार मांगता है तो कोई तीन हजार ऐसे में किसान लोग बिल भरे या फिर इनकी जेब की भरपाई करें।
रिपोर्टर – राम तीरथ