बदायूं। इस सांड़ का सींग एक ट्रैक्टर की टक्कर से टूटा। जख्मी हालत में काफी दिनों से इधर उधर भटक रहा था। लाबेला चौक स्थानीय लोगों ने कई बार पशुचिकित्सालय में संपर्क किया पर कोई आया नहीं। लोगों को दवाइयां देके काम चला दिया। काफी दिनों तक जख्म सही न होने पर इसके जख्म में कीड़े पड़ चुके थे फिर स्थानीय लोगों ने पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा से संपर्क किया। विकेंद्र शर्मा को इसका उपचार करते देख वहां से गुजर रही बदायूँ नगर पालिका अध्यक्ष ने इसका हाल देखा और पशु चिकित्सक वहां उपस्थित न होने पर रोष जताया और पशु चिकित्सालय में कॉल करके तुरंत उसके उपचार के लिए आने को कहा, पर जब तक पशु चिकित्सालय से टीम आयी तब तक पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा उपचार करके जा चुके थे। पशु चिकित्सकों की लापरवाही आये दिन बढ़ती जा रही है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भी इस बात पर कार्यवाही करने की जगह इस कमी को छुपाने में लगे हैं।

रिपोटर – विकेंद्र शर्मा