बरेली रोड स्थित ग्राम विनावर में आज सुबह कुछ सपेरे कार से सांपो लेकर आए और गांव में तमाशा दिखाने के लिए सब जगह माइक से अनाउंसमेंट करने लगे। जब वो एक जगह तमाशा दिखाने लगे तभी किसी स्थानीय व्यक्ति ने पीपल फॉर एनिमल्स के अध्यक्ष पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को उसकी सूचना दी। विकेंद्र शर्मा ने वीडियो मगाने पर देखा की उनके पास 4 नाग थे। जिस पर उन्होंने वन विभाग और बिनावर थाना में सूचना देकर तुरंत उन्हें पकड़ने को कहा। विकेंद्र शर्मा ने इसकी सूचना पीपल फॉर एनिमल्स की चेयरपर्सन मेनका गांधी को दी। वन विभाग की टीम और पुलिस वालो ने उन्हें पकड़ लिया। 5 सपेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है और सांपो को वन विभाग टीम ने जंगल में छोड़ने के लिए अपने हवाले कर लिया है।
मेनका गांधी ने विकेंद्र शर्मा, वन विभाग टीम और पुलिस के इस काम की सराहना की। उनका कहना है की जीवों को उनके प्राकृतिक परिवेश में ही रहना चाहिए और सांपो को बचाना एक नेक काम है।